महंगाई पर चर्चा के लिए तैयार हो सकती है केंद्र सरकार

7a56d318-e598-449e-b795-467cc49c40b3.jpg

पिछले हफ़्ते संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही महंगाई पर चर्चा की मांग और सांसदों के निलंबन के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों की भेंट चढ़ गया था. लेकिन मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आज से शुरू हो रहे हफ़्ते में सरकार महंगाई पर चर्चा के लिए तैयार हो सकती है.

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, बुधवार को सरकार के एक पदाधिकारी ने कहा था कि अगले हफ़्ते चीज़ों की क़ीमतों में हो रही वृद्धि और महंगाई पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा हो सकती है.

विपक्ष की मांग है कि आम आदमी महंगाई से बहुत प्रभावित है, इसलिए संसद में इस मसले पर चर्चा करवाई जाए.

18 जुलाई से प्रारंभ हुए संसद के इस मानसून सत्र के पहले हफ़्ते में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद के भीतर विरोध प्रदर्शन हुआ था.

इससे कई दिनों से इस मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चली आ रही रार शायद थम जाए.

मानसून सत्र के ठीक पहले आए दिशानिर्देश में संसद में विरोध प्रदर्शन करने, नारेबाज़ी करने और बैनर दिखाने पर रोक लगा दी गई थी. इन दिशानिर्देशों के उल्लंघन के बाद कई सांसदों को निलंबित कर दिया गया था. लेकिन उसके बाद विरोध प्रदर्शन थमने के बजाय और बढ़ गए.

पिछले हफ़्ते महंगाई के अलावा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति को 'राष्ट्रपत्नी' कहे जाने का मामला काफ़ी गरमाया रहा.

Sort:  

Please follow me and like my News 🙏💐