बाढ़ में फंसे रहा 6 घंटे परिवार, सागर से बुलानी पड़ी रेस्क्यू टीम

IMG-20220822-WA0060.jpgग्राम हासुआ में बाढ़ में फंसा रहा 6 घंटे परिवार,Screenshot_20220822_212706.jpg
सागर से आई रेस्क्यू टीम ने निकाला सुरक्षित, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी रहे मौके पर मौजूद

दरअसल लगातार हो रही वारिश से नदिया उफान पर आ गयी।जिससे ग्रामीण क्षेत्र के कई मकान पानी में डूब गए। वही थाना आग़ासोद अंतर्गत ग्राम हासुआ में बेतवा नदी उफान पर आने से कई मकानों में जलभराब की स्थिति बन गयी। और कल्याण सिंह लोधी का परिवार करीब 06 घंटे बाढ़ में फंसा रहा। सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार सतीश वर्मा, आगासोद थाना प्रभारी रामेंद्र बागरी, नायब तहसीलदार राघवेंद्र पटेल अमले के साथ पहुंच गए। जिसके बाद बाड़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए सागर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। और फिर रेस्क्यू टीम व पुलिस जवानों ने नाव से जाकर रेस्क्यू किया। और कल्याण सिंह, पत्नी कमलाबाई, पुत्र देवसकर, बहु अन्नोवाई, पुत्र जंडेल, एवं ग्रामवासी धीरज को सुरक्षित निकाला गया। वही मौके पर रेस्क्यू के दौरान पटवारी सुदीप चौबे, पटवारी हेमंत पवैया, आरक्षक यशवंत राजपूत व ग्राम कोटवार एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे वही प्रशासन जब तक मौजूद रहा तब तक सभी सुरक्षित बाहर नही आ गए