विधायक गणेश चौहान द्वारा पशुपालन विभाग की टीम को हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना।

in #twojayntisknup2 years ago

मा0 विधायक गणेश चौहान द्वारा टीकाकरण अभियान में लगायी गयी पशुपालन विभाग की टीम को हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना।IMG-20221002-WA0354.jpg

संतकबीरनगर 02 अक्टूबर 2022 मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान ने तहसील धनघटा में लम्पी स्किन बीमारी से रोकथाम हेतु टीकाकरण अभियान में लगायी गयी पशुपालन विभाग की टीम को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्य पुश चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय यादव ने मा0 विधायक जी को पशुपालन विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं तथा उपलब्ध गोट पॉक्स वैक्सीन (30000) की जानकारी दिया साथ ही अवगत कराया कि सर्वप्रथम टीकाकरण का कार्य जनपद में स्थापित समस्त गो-आश्रय स्थलों पर किया जायेगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि लम्पी स्किन डिजीज टीकाकरण हेतु पूरे जनपद में 6 रिंग बनाये गये है। टीकाकरण अभियान के शुभारम्भ अवसर पर मा0 विधायक जी द्वारा पशु पालन विभाग की टीम को जनपद में शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर डा० रजनीकांत निगम, डा० आनन्द कुमार सिंह, डा० उदय भान वरूण, डा० अजीत सिंह, सुनील, कौलवाश, श्री नरेन्द्र नाथ दूबे आदि लोग उपस्थित रहें।IMG-20221002-WA0355.jpg