श्री शिव कांवड़ सेवा संघ द्वारा तीसवे विशाल कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ

in #social2 years ago

Screenshot_20230214-185157_WhatsApp.jpg

Screenshot_20230214-185147_WhatsApp.jpg

मवाना गंग नहर पटरी पर श्री शिव कावड़ सेवा संघ द्वारा बीते लगभग 30 वर्षों से हर वर्ष साल में दो बार सावन व फाल्गुन की शिवरात्रि पर विशाल सेवा शिविर का आयोजन किया जाता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गंग नहर पटरी पर मंगलवार को सेवा शिविर का विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ विहिप बजरंगदल के विभाग संगठन मंत्री अनूप कुमार एवं विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार मेरठ प्रांत
मेरठ विभाग व सुनील सिद्धू ने संयुक्त रुप से बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करके किया। इस शिविर में शिव भक्त कांवड़ियों के लिए भंडारे की व्यवस्था,जलपान,भोजन,दवाई, चिकित्सा की व्यवस्था रहती है। यह भंडारा शिवरात्रि पर्व से लगभग पांच दिन पूर्व प्रारंभ हो जाता है तथा आयोजकों द्वारा शिवभक्त कावड़ियों की विशेष सेवा की जाती है भंडारा दिन-रात निरंतर चलता रहता है तथा भंडारे में हर प्रकार की सुविधा रहती है। इस दौरान नगर पालिका परिषद मवाना द्वारा शुद्ध पेयजल, मोबाईल शौचालय,साफ सफाई आदि की व्यवस्था की जाती है।

Screenshot_20230214-185217_WhatsApp.jpg

Screenshot_20230214-185209_WhatsApp.jpg

इस अवसर पर विहिप के विभाग संगठन मंत्री अनूप सिंह,प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख सुनील सिद्धू, अमर रस्तोगी जिलाध्यक्ष विहिप, सुभाष गाबा जिला उपाध्यक्ष,सुभाष चन्द्र रस्तोगी बाबा, विकास कश्यप जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल, अमित कसाना धर्म प्रसार प्रमुख, सचिन मौतला, प्रभात कुमार, डॉक्टर ओमपाल चौहान, अमित ढाका, रतन चौहान, सूरज ठाकुर, दीपक, प्रभात कुमार,मोनू रस्तोगी,राजेंद्र रस्तोगी,प्रवीण कुमार,आदित्य कंसल आदि मोजूद रहे।