Water level Rise: खतरे के निशान के नजदीक पहुंचा पौंग बांध का जलस्तर

in #follow2 years ago

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण सभी नदियां उफान पर हैं। पौंग बांध में समाहित होने वाली नदियों में भी हर दिन भारी मात्रा में पानी आ रहा है। ऐसे में पौंग बांध के जलस्तर में रोजाना भारी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सोमवार सुबह पौंग बांध का जलस्तर 13.79.02 फीट दर्ज किया गया। यह खतरे के निशान 1,390 फीट से मात्र दस फीट कम रह गया है। पौंग बांध में पानी का इनफ्लो सोमवार को 50,592 क्यूसिक दर्ज किया गया। आउटफ्लो 17,737 क्यूसिक रहा। ज्ञात रहे कि महाराणा प्रताप पौंग बांध झील में पानी भराव की कुल क्षमता 1,410 निर्धारित की गई है। जिला प्रशासन लगातार लोगों को पौंग बांध के किनारे न जाने के लिए सचेत कर रहा है। पौंग बांध का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंचते ही कभी भी बांध का पानी छोड़ा जा सकता है।pong-dam_1555746702.jpeg