बिजनौर: कार्रवाई ना होने से नाराज पीड़ित परिवार बैठा धरने पर

in #bijnor2 years ago

IMG-20220922-WA0277.jpgथाना मंडावर क्षेत्र मोहोडियां दलित परिवार के घर में घुस कर नावलिक पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने व गाली ग्लोच करते हुए महिला व उसके पुत्र के साथ मारपीट करने को लेकर तहरीर देने के बाद भी कार्यवाही न होने से नाराज भीम आर्मी पार्टी कार्यकर्ता आरोपितो के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। खबर लिखे जाने तक धरना जारी था।
क्षेत्र के गांव मोहंडिया निवासी दलित महिला ने बुधवार की देर शाम थाने में दी तहरीर में गांव निवासी देवेंद्र पुत्र कृपाल व रक्षक पुत्र देवेंद्र व चार अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया था कि। बुधवार की शाम पांच बजे ये सभी लोग धारदार हथियार व लाठी डंडों के साथ जबरदस्ती घर में घुस आए। और जाती सूचक शब्द व गाली ग्लोच करते हुए उनकी नाबालिक पुत्री के साथ छेड़छाड़ करते हुए महिला व उसके पुत्र के साथ मारपीट करने लगे जिसमे शोर मचाने पर मोहल्ले के ही लोगो को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे। जिससे लेकर पुलिस द्वारा पीड़ित महिला की तहरीर पर कारवाही न होने से नाराज भीम आर्मी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार गुरुवार की शाम पीड़ित परिवार के साथ कार्यकर्ताओ सहित आरोपियों पर कार्यवाही मांग की! थाना प्रभारी संजय कुमार से बात की तो उसने बताया कि मारपीट का मामला था इनमें झगड़ा हुआ था मुकदमा दर्ज कर लिया गया!