बिजनौर:राशन डीलर की धांधली की शिकायत पर जांच को पहुंचे अधिकारी

in #bijnor2 years ago

IMG-20220920-WA0169.jpgस्योहारा।ग्राम अमानत पुर उर्फ गल्ला खेड़ी के राशन डीलर चमन सिंह की हठधर्मिता और लापरवाही को लेकर आज आखिकार ग्रामीण एकजुट हो ही गए और सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराने के बाद आज जांच के लिए खुद क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी धर्मेंद्र वर्मा गांव पहुंचे और शिकायत कर्ताओं की बात सुनी जहां शिकायत को सही पाया गया ।
ग्रामीण पूर्व प्रधान चंद्रप्रकाश सिंह, चुनमुन,हेमराज सिंह,राकेश ,कमल,समर पाल चमन सिंह,सुभाष सिंह यादराम सिंह,सुंडा सिंह,मोहन, सोनू,मनोज,अमन आदि ने बताया कि राशन डीलर बरसो से उनके हक पर डाका मारता चला आ रहा है इतना ही नही चमन अपनी हठधर्मिता के बल पर पीएम मोदी द्वारा खास सौगात में मिल रहे रिफाइंड, चना भी लाभार्थियों को न देकर खुद डकार जाता है इसके अलावा डीलर द्वारा माह में दो बार नही बल्कि एक ही बार राशन वितरण किया जाता है लेकिन तमाम जगह शिकायतों के बाद भी उस पर कार्यवाही नही होती।
वहीं आज जांच को पहुंचे पूर्ति विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने गांव पहुंच कर जाचं की तो जाचं सही पाई गई उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी महोदय के यहां समक्ष की जाए जैसे ही जांच आएगी राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।