शराब माफिया कुर्क की गई संपत्ति की सील तोड़कर इस्तेमाल करता मिला

in #shrab2 years ago

बागपत। कुख्यात शराब माफिया अपनी कुर्क की गई संपत्ति की सील तोड़ कर उसे इस्तेमाल करते मिला।IMG-20220506-WA0083.jpg ओढापुर के कुख्यात शराब माफिया पवन त्यागी पुत्र शिवदत्त त्यागी की 15 लाख रुपये की संपत्ति जो कि 250 वर्ग मीटर के लगभग स्थित मकान है,को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) कुर्क किया गया था। यह संपत्ति 8 जून 2021 को कुर्क की गई थी। जिस पर पुलिस ने अपनी सील लगा दी थी तथा मुनादी करी थी कि कोई भी व्यक्ति जो कुर्की की सील से या कुर्क की गई संपत्ति से छेड़छाड़ करेगा उस पर सार्वजनिक संपत्ति को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाकर उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। मगर मगर इस बात का कुख्यात पवन त्यागी ने कोई संज्ञान नहीं लिया तथा खुद ही कुर्क की गई संपत्ति की सील तोड़ कर उसमें आना जाना तथा रहना कर रहा था। पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो पुलिस ने जाकर मौके पर जाकर कुर्क की गई संपत्ति का मुआयना किया तो सूचना सही मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि कुर्की की सील टूटी हुई है तथा संपत्ति रहने के लिए इस्तेमाल की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित पवन त्यागी को हिरासत में लेने के लिए विभिन्न जगहों पर दबिश देनी शुरू कर दी। इंस्पेक्टर देवेश कुमार ने बताया कि पवन त्यागी को छपरौली पुलिस ने पहली बार गिरफ्तार किया है, इससे पहले या तो वह अदालत में पेश हो जाता था या फिर जमानत करा लेता था। गुरुवार रात्रि को शराब माफिया पवन त्यागी को जिसके विरुद्ध शराब तस्करी एवं गंभीर अपराधों के करीब 31 मुकदमे पहले ही दर्ज हैं, को देहरादून मैं सहारनपुर रोड से गिरफ्तार किया है। हाल के मुकदमे समेत पवन त्यागी पर 32 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं । पवन त्यागी बडा शराब माफिया है जो जमानत पर आने के बाद देहरादून रह रहा था । पुलिस ने पवन त्यागी को न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।