किसानों को प्राकृतिक खेती करने की दी सलाह

in #krashi2 years ago

बागपत। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत दयानंद गार्डन दाहा में कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि गोष्ठी में पूसा कृषि दिल्ली की सीईओ नीरू भूषण ने किसानों को प्राकृतिक खेती कIMG-20220426-WA0014.jpgरने एवं रसायनों से खेती को बचाने की सलाह देते हुए फसल उत्पादन बढ़ाने के गुर बताए।
गोष्ठी में आए किसानों को नीरू भूषण ने बताया कि किसान अपनी फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए कैमिकलों पर विशेष बल दे रहे है जो किसानों की खेती को चौपट करते जा रहे है। बताया कि महिलाएं भी कृषि में रूचि लेकर आय बढ़ाने में मददगार हो सकती है। जैसे गन्ने से तैयार उत्पादों को घर में ही पैकिंग कर अलग अलग रूप में बिक्री कर सकती है। गुड से काफी सामान तैयार हो सकते है। कृषि विशेषज्ञ पूसा जयप्रकाश डबास ने किसानों को सलाह दी कि किसान पलानिंग के साथ खेती करें पहले ही योजना बनाए। फसलों की उपज बढ़ाने के लिए गोबर की खाद, कमपोस्ट खाद का अधिक प्रयोग करें, फसलों में अधिक कैमिकल डालने से किसान बचेगा तभी फसल पैदावार बढ़ाने में सफल होगा। कार्यक्रम में प्रियम महेश्वरी, निजागुन हिरमथ, रागुल प्रमाशिवम, डाक्टर रेनुका कृंदी, नारायण भारद्वाज, ध्रुव तोमर, तराइलुक्या दत्ता, गौरव सोमवंशी, अमशु, सतकुमार तोमर आदि कृषि विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। इस मौके पर देवेंद्र राणा, जितेंद्र, नरेंद्र अहलावत, संजीव कुमार मैनेजर, मांगेराम, देवेंद्र सिंह, प्रेमपाल, विजय कुमार आदि किसान मौजूद रहे।