तालाब की खुदाई न होने पर ग्रामीणों ने दिया धरना

in #talab2 years ago

बागपत। IMG-20220412-WA0027.jpg नंगला कनवाड़ा गांव में 40 वर्षो से झाड़ झंकाड़ों से अटे तालाब की खुदाई नहीं कराई जा रही है। शिकायत के बावजूद भी तालाब पर खड़े झाड़ झंकाड़ों की सफाई एवं खुदाई न कराए जाने से नाराज ग्रामीणों ने धरना शुरू किया।

नंगला कनवाड़ा गांव के बीचोबीच करीब 6500 वर्ग मीटर का एक तालाब स्थित है। जिसकी लंबे समय से खुदाई नहीं कराई जा रही है। तालाब की खुदाई न होने के कारण उसमें बड़े बड़े झाड़ खड़े हुए है। गांव का गंदा पानी तालाब अटा होने के कारण गलियों में बहता रहता है। ग्रामीणों ने बताया की गांव के बीच में स्थित तालाब की सफाई व खुदाई न होने के कारण उसमें कंटीले पौधे, झाड़ झंकाड़ खड़े हुए है। जिनमे से आए दिन जहरीले सांप, बिच्छू, गुहेरा आदि जीव जंतु आस पास में बने मकानों में घुस जाते है। जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया। धरने पर बैठे ग्रामीणों को ग्राम प्रधान समझाने पहुंचे लेकिन ग्रामीण उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए। बाद में शाम के समय ग्राम प्रधान रमेश चंद कश्यप ने उन्हें समझा बुझाकर कुछ समय मांगकर धरना समाप्त कराया। इस संबंध में ग्राम प्रधान रमेश चंद कश्यप का कहना है कि एक वर्ष पूर्व तालाब की खुदाई का प्रस्ताव लघु सिंचाई विभाग को भेजा था अभी तक समाधान नहीं कराया गया। इस बारे में डीएम बागपत से मिलकर तालाब खुदाई की मांग करेंगे। इस मौके पर विपिन, पवन, रमेश, नानूराम, तेजपाल, सावित्री, गोल्हू, विकास, पिंटू, सुनीता, सुमन, बाला, पुष्पा आदि मौजूद रहे।