चौहटन (बाड़मेर) न्यूज

in #chauhatan2 years ago

प्री मानसून की पहली बारिश ने ही सड़क सुरक्षा संगठन एवं ठेकेदार के गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के कार्यो की खोली पोल।
घटिया सड़क निर्माण कार्यो को लेकर चौहटन की आम जनता ने लगातार उठाई थी आवाज।
लेकिन सीमा सड़क संगठन एवं ठेकेदार की हठधर्मिता के चलते उसे किया गया नजरअंदाज।
विरात्रा सर्किल के समीप बनाये गये नाले को लेकर पहले ही ग्रामीणों ने कहा था बारिश होगी तब पानी घुसेगा घरों में।
हुआ वही कल बारिश होते ही बांकलसरा बस्ती के कई घरों में चार पांच फीट तक घुसा पानी।
ठेकेदार द्वारा सरकारी मापदंडों को किया गया था नजरअंदाज।
मनमानी तरीके से किया गया था सड़क निर्माण कार्य।
सड़क निर्माण कार्य शुरू होते ही शिकायतों का दौर हुआ था शुरू।
लेकिन जिम्मेदार संबंधित विभाग ने नहीं दिया उस पर ध्यान।
अभी सड़क का हैण्डओवर होना है बाकी।
समय रहते अभी भी आमजन की सलाह अनुसार सड़क व नालों के निर्माण में किया जा सकता है परिवर्तन।

Sort:  

बहुत ही सुन्दर

जोरदार अरविंद जी

सड़क गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए। ग़लत होने पर कार्यवाही होनी चाहिए

Good

बहुत ही अच्छा मौसम हो जाएगा। गर्मी से राहत मिलेगी