नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किया

in #ghazipur2 years ago

IMG-20220509-WA0054.jpgगाजीपुर। युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के उद्देश्य हेतु प्रदेश सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम चल रहा है। इसी के अंतर्गत जिला पंचायत सभागार में शम्म-ए-हुसैनी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कालेज एवं हॉस्पिटल के 100 छात्र-छात्राओं को टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल, डीआईओएस ने छात्राओं को टेबलेट वितरण किया। इस अवसर पर सरकार की लाभकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए श्रीमती सरिता अग्रवाल ने कहा कि इस नि:शुल्क टेबलेट/स्मार्टफोन से छात्र छात्राओं का तकनीकी सशक्तिकरण होगा। साथ ही उन्होंने नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि डोर टू डोर टेम्पो/रिक्शा ट्राली मे ही कूड़े दें, इधर-उधर कुड़े को मत फेकें, प्लास्टिक का उपयोग मत करिए एवं स्वच्छता के प्रति आस-पास के लोगों को जागरूक कीजिए। इसके उपरांत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भी आई०टी०आई० के छात्र/छात्राओं को न0पा0प0 अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल एवं नायब तहसीलदार ने टेबलेट वितरण किया जिसमे पालिकाध्यक्ष ने कहा कि सरकार की यह पहल सराहनीय है। आज के युग में छात्र-छात्राओं को डिजिटल से जोड़ना बेहद जरुरी है। टेबलेट/स्मार्टफोन से छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी। नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल ने कहा कि सरकार की इस योजना से युवाओं को तकनीकी ज्ञान बढ़ेगा। तीन दिनों में जिले में 22000 हजार टेबलेट/स्मार्ट फोन वितरण किया जाना है जिसका आज अंतिम दिन है। श्री अग्रवाल ने छात्र छात्राओं से कहा कि आप टेबलेट का उपयोग सदुपयोग में करें, इसका दुरुपयोग न करें। उक्त वितरण कार्यक्रम मे आई०टी०आई० के प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं लाभार्थी मौजूद थे। टेबलेट पाकर विद्यार्थियों मे खुशी का माहौल था।