रूस ने यूक्रेन में तैनात किए सबसे घातक T-14 Armata टैंक, जानिए इसकी फायर पावर

in #wortheum2 years ago

रूस (Russia) लगातार यूक्रेन (Ukraine) पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. कभी मिसाइलों से कभी ड्रोन तो कभी बम और रॉकेटों से. लेकिन अब रूस ने अपना एक और घातक हथियार यूक्रेन के जंगी मैदानों में उतार दिया है. यह एक टैंक है. इसका नाम है टी-14 अरमाटा (T-14 Armata). इस टैंक की डिजाइनिंग 2014 में हुई थी. तब से 2021 तक प्रोटोटाइप के ट्रायल्स होते रहे. पिछले साल से इनका उपयोग शुरू किया गया. रूस ने ऐसे टैंक कितने बनाए हैं, इसकी कोई जानकारी बाहरी दुनिया को नहीं है. 55 टन वजनी इस टैंक की रेंज 5 से 12 किलोमीटर है. रेंज ज्यादा नहीं है लेकिन तबाही भयानक मचाता है. यानी ये टैंक शहरी इलाकों में जंग लड़ने के लिए बेहतरीन है. इसके दो वर्जन आते हैं. पहला 125 मिलिमीटर बैरल और 152 मिलिमीटर बैरल. बैरल यानी नली के व्यास को मिलिमीटर में नापते हैं. दोनों ही वर्जन में नलियां स्मूथबोर हैं. यानी इनके अंदर घुमावदार निशान नहीं बने, जिनसे गोलों को ज्यादा दूर मार करने की क्षमता मिलती है. russia_ukraine_t14_tank_afp_4-sixteen_nine.jpg