बहन की शादी की खरीदारी के लिए आया था बाजार, लेकिन, दुल्हन बहन को देखने की ख्वाहिश रह .....

in #india2 years ago

NAUGACHHIA : एक घर, जहां बुधवार को घर की बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी, अब वहां मातम पसर गया है। जिस घर से बेटी को विदा होकर अपने ससुराल जाना था, उस घर से बेटी से पहले बेटे ने दुनिया को अलविदा कह दिया। घर के बेटे की मौत के बाद परिवार के साथ पूरे गांव में मातम पसर गया है।

मामला नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर रिंग बांध समीप, फोरलेन सड़क पर आश्रम टोला कदवा से संबंधित है। जहां रहनेवाले अच्छेलाल यादव की किस्मत उनके नाम की तरह अच्छी नहीं रही। उनकी बेटी की आगामी 22 जून को बारात आनेवाली थी। लेकिन उससे पहले ही उनके पुत्र रंजन की मौत एक हाइवा की ठोकर लगने से हो गई।

एक्सीडेंट में हुई मौत

बताया जा रहा है कि रंजन अपनी बहन की होने वाली शादी की तैयारी को लेकर नवगछिया बाजार करने गया हुआ था। जहां से लौटने के क्रम में एक हाइवा ने उसे जोडदार ठोकर मार दी। स्थानीय लोगों ने रंजन को उठाकर उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले गए। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले रंजन की मौत हो गई।

कदवा ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि- वहीं उसके साथ ब्रजेश कुमार यादव भी गंभीर रूप से घायल है। नवगछिया अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ब्रजेश को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो गांव में गमों शोक की बादल छाए हुए हैं. देर रात तक परिजनों नवगछिया अस्पताल में रंजन के विलाप कर रहे थे