कुशीनगर: गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार पहुचे कुशीनगर।

in #kushinagar2 years ago

IMG-20220507-WA0011.jpg

कुशीनगर: जिले में दो दिवसीय कार्यक्रम और विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करने कुशीनगर सर्किट हाउस में पहुचे राज्य के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग मंत्री संजय सिंह गंगवार पहुँचे। जहां गार्ड ऑफ ऑनर देकर मंत्री जी को सम्मानित किया गया। जिले में लगभग 27 घण्टो का समय बिताएंगे मंत्री संजय सिंह । विकाश कार्यो की समीक्षा, अस्पताल व गेंहू क्रय केंद्र का करेंगे निरीक्षण के साथ कानून व्यवस्था पर भी करेंगे चर्चा।

विकास कार्यो का निरीक्षण, विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा, विभागीय बैठक के साथ अपने दो दिवसीय दौरे में रात्रि चौपाल में भी हिस्सा लेंगे। आज संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, तहसील कार्यालय पड़रौना का निरीक्षण, गेहूॅ क्रय केन्द्र के बाद ग्राम धर्मपुर बुजुर्ग में रात्रि चौपाल का कार्यक्रम में सांसद, विधायक सहित जनप्रतिनिधिओ और अधिकारियों की उपस्थिति रहेगी। अगले दिन 08 मई को गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने सहित महात्मा बुद्ध परिनिर्वाण स्थली का निरीक्षण, अवध चीनी मिल ढांढा बुजुर्ग का निरीक्षण व समीक्षा बैठक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

प्राप्त प्रोटोकाल कार्यक्रम अनुसार राज्य मंत्री 07 मई को पूर्वान्ह 10 बजे सर्किट हाउस में पहुँचे। 10:30 बजे से तक सांसद,विधायक,जनप्रतिनिधि गण के साथ बैठक, वार्ता किया। कलेक्ट्रेट सभागार में 11:30 बजे से 01:00 बजे तक विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा व विभागीय बैठक जनपद स्तरीय समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ करेंगे। अब अपरान्ह् 01:00 से 01:30 बजे तक संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे। 03:00 बजे से तहसील पड़रौना का निरीक्षण, एवं 04:00 बजे गेहूॅ क्रय केन्द्र (विशुनपुरा विपणन शाखा ) का निरीक्षण तथा रात्रि में ग्राम धरमपुर बुजुर्ग में चौपाल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
अगले दिन 08 मई को पूर्वान्ह् 09:15 बजे गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज में स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 09:35 बजे से महात्मा बुद्ध परिनिर्वाण स्थली का निरीक्षण एवं 10:45 बजे से अवध चीनी मिल ढांढा बुजुर्ग का निरीक्षण/विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। 13:45 बजे कुशीनगर सर्किट हाउस से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।