कुशीनगर:बारह घंटे तक मोबाइल टावर पर चढ़कर व्यक्ति का हंगामा.

in #kushinagar2 years ago (edited)

IMG-20220506-WA0031.jpg

कुशीनगर।बरवापट्टी थाना क्षेत्र के दशाहवा में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति टावर पर चढ़कर उसकी पट्टे की जमीन से कब्जा छुड़वाने की मांग करता रहा।करीब 12 घंटे तक वह टावर पर चढ़ा रहा।टावर पर वह लगातार अपनी जमीन से कब्जा छुड़वाने की मांग के साथ वह टावर से कूदने की बात भी कह रहा था।इस दौरान वहाँ लोगो की भीड़ लग गई।मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी तो बरवापट्टी थानाध्यक्ष मौके पर पहुँचे।लेकिन पुलिस भी उसे उतारने में विफल रही।वह बार बार उच्चधिकारियों को बुलाने की रट लगा रहा था।

पट्टे की जमीन पर काबिज नही होने पर व्यक्ति टावर पर चढ़ा

बरवापट्टी थाना क्षेत्र के अमवादिगर निवासी चनेसर पुत्र शिवपूजन उम्र लगभग 50 वर्ष की जमीन नारायणी नदी की कटान से विलीन हो जाने के बाद उसकी हालत ठीक न होने के चलते सन 2012 में तहसील प्रशासन ने जिलाधिकारी के आदेश पर उसकी पत्नी कांति देवी के नाम से अमवादिगर बाजार में तीन डिसमिल का पट्टा दे दिया जबकि वह उसके पहले से ही बांध पर प्लास्टिक तान कर गुजर बसर करता था।पट्टा मिलने के बाद वहाँ के लोगो ने काबिज होने नही दिया।उसके बाद जिला प्रशासन से लेकर तहसील प्रशासन तक वर्षो तक चक्कर लगाने के बाद थक कर आमरण अनशन भी किया था।

बाद में सन 2021 में गांव के पास ही एक पेड़ पर चढ़कर मरने की धमकी देने लगा।प्रशासन ने समझा बुझाकर किसी तरह नीचे उतरवाकर पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाने का अस्वाशन दिया,फिर भी काबिज नही होने पर दूसरी बार भी पेड़ पर चढ़कर धमकी देने लगा उस समय उपजिलाधिकारी ए आर फारूकी के कब्जा दिलाने की बात पर 14 घंटे के बाद उतरा।उसको दूसरे जगह पट्टा दिया गया।उस पर काबिज है मगर कुछ जमीन कम होने के चलते फिर दशाहवा टावर पर चढ़ गया ।उसकी मांग है जब तक उसका पूरी जमीन नही मिल जाती तबतक निचे नही उतरेगा ।वह शाम तक उच्चधिकारियों की आने की मांग पर टावर पर चढ़ा रहा।थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र राव मय फोर्स द्वारा समझा बुझाकर कब्जा दिलाने के अस्वाशन पर देर शाम नीचे उतरा।