किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) का एक प्रतिनिधि मंडल SP ट्रैफिक से मिला

in #muzaffarnagar2 years ago

IMG-20220625-WA0051.jpg
किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) का एक प्रतिनिधि मंडल SP ट्रैफिक से मिला।

और एक ज्ञापन SP ट्रैफिक को माननीय ADG और DGP साहब के नाम सौंपा

1.ट्रैफिक पुलिस द्वारा किसानों और आमजन के वाहनों को जबरन चाबी निकाल ली जाती है और बहुत सी बार चलती बाइक को भी पुलिस द्वारा पकड़ ली जाती है जिससे एक्सीडेंट होने की संभावना बन जाती है उस पर रोक लगाई जाए।।

2.हर जगह चेकिंग की जा रही बल्कि कुछ बिंदु बनाए जाएं जहां पुलिस बैरी गेट लगाकर चेकिंग करें।।

3.ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा होमगार्ड से किसानों का आमजन से पैसों की उगाही कराई जाती है उस पर रोक लगाई जाए।।

4.ट्रैफिक पुलिस द्वारा जो किसान सुबह अपना भूसा व हरा चारा शहर में लेकर आता है उनसे भी उगाही की जा रही है

5.ट्रैफिक पुलिस द्वारा आए दिन किसानों का शोषण किया जा रहा है सरकारी अस्पताल ,प्रकाश चौक, नावल्टी चौक, महावीर चौक, ऐसी जगह पर किसान व आमजन से अवैध उगाही की जा रही है

.6 वाहन चेकिंग के दौरान वाहन स्वामी पर पूरे कागज होने पर भी वाहन को सीज किया जा रहा है जबकि वाहन के कागज होने पर पुलिस को कोई अधिकार नहीं है सीज करने का।।

  1. वाहन स्वामी पर चेकिंग के दौरान कागज का न होने पर कागज ऑनलाइन चेक कर वाहन को छोड़ा जाए।।

8.ट्रैफिक पुलिस द्वारा किसानों व आमजन से अभद्र व्यवहार किया जाता है

भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारियों ने कहा की अगर एक सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन तोमर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी जुमेदारी खुद ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों की होगी।।।