पुलिस अधीक्षक के मौजूदगी में हुई दूर्गा समितियों की बैठक

in #ballia2 years ago

रिपोर्ट -अनमोल आनन्द

IMG-20220928-WA0095.jpgनगरा।स्थानीय थाना परिसर मे बुधवार की सायं को शुरू हो रहे त्योहारों के देखते हुए पीस कमेटी व दूर्गा पूजा समितियो की बैठक संपन्न हूई।
संबोधन मे पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने कहा कि दूर्गा पूजा सकुशल संपन्न हो सभी का सहयोग आवश्यक है साथ ही कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालो पर सख्त कार्यवाई होगी।कहा कि पूजा समितियां पंडाल लगाते समय ध्यान दें कि आवागमन बाधित न हो साथ ही डीजे व माईक की आवाज से आमजन को परेशानी न हो ध्यान देना होगा।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहारों को उल्लास के साथ मनाइए पर कानून व्यवस्था का भी पालन सिद्दत से करिए। अगर कोई अराजकता फैलाने का प्रयास करता है। तो निश्चित रूप से उसकी सूचना आप प्रशासन को दें। पुलिस की नजर सब पर है। अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंडालो के पास पुलिस की व्यवस्था रहेगी। रामलीला चल रही है पुलिस की समुचित व्यवस्था है।बिजली कनेक्शन पर ध्यान दें। शॉर्ट सर्किट की स्थिथि न बनें। बिजली मिस्त्री को सदैव तत्पर रखें। बिजली के समान या सजावट से बच्चों सहित अन्य लोगों को दूर रखें। सीओ शिवनारायण वैश्य, उभांव एसएचओ अविनाश सिंह,नगरा थानाध्यक्ष देवेन्द्रनाथ दूबे,अरविन्द नारायण सिंह,रिजवान अहमद,डीएन प्रजापति,टेका जायसवाल,शशिप्रकाश कुशवाहा,समस्त पूजा समिति के लोग,प्रधान गण व गांवो के लोग रहे।