ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खिलाड़ी व कोचों को किया गया सम्मानित

in #hardoi2 years ago

IMG-20220518-WA0197.jpgकछौना, हरदोई। स्पोर्ट्स फॉर चेंज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोचों के साथ दो गोल्ड मेडल जीतने वाली साबरीन को वुधवार को ब्लॉक संसाधन केन्द्र (बीआरसी) कछौना पर सम्मानित किया गया।

IMG-20220518-WA0195.jpgमंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में कछौना को 11 इवेंट्स में 9 स्वर्ण पदक व चार रजत पदक जिताने में मदद करने वाले कोचों में आदर्श पटेल 5 स्वर्ण और 1 रजत, कला अनुदेशक उच्च प्राथमिक विद्यालय (उप्रावि) लोन्हारा धर्मेंद्र कुमार दो स्वर्ण, सहायक अध्यापक बर्राघूमन जितेंद्र कुमार, अनुदेशक संविलयित विद्यालय सुन्नी दीपकुमार पाण्डेय, संबद्ध सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय (उप्रावि) पुरवा आलोक गुप्ता व खेल शिक्षक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कछौना को माला पहनाकर व उपहार देकर खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार बोस ने सम्मानित किया। ऊंची व लंबी कूद में दो स्वर्ण जीतकर प्रतियोगिता का ओवर आल चैंपियनशिप जीतने वाली साबरीन को भी सम्मानित किया गया। कला अनुदेशक आदर्श पटेल का संबंध कभी खेलों से नहीं रहा परन्तु वह यूट्यूब से सीख कर ब्लाक व जनपद को अब तक दर्जनों पदक दिलवा चुके हैं। बेसिक शिक्षा के मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता रायबरेली में भी आदर्श के बच्चों ने जनपद को पांच स्वर्ण पदक दिलाये थे।