आबकारी विभाग ने 23 लीटर देशी शराब किया बरामद

in #surajpurcrime2 years ago

IMG-20220529-WA0179.jpgसूरजपुर - जहां एक ओर इन दिनों जिले में पुलिस नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है वहीं आबकारी विभाग भी दूसरी ओर शराब बनाने वालों पर नकेल कसने में लगा हुआ है। गौरतलब है कि सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए .पी .त्रिपाठी के द्वारा अवैध देशी शराब बनाकर बेचने वालों पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश जारी किया गया था जिसके परिपेक्ष्य में उपायुक्त जी.के.भगत ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को ऐसे लोगो पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश जारी किए जिसके बाद जिला आबकारी अधिकारी आशा सिंह के विशेष मार्गदर्शन में एवम आबकारी उपनिरीक्षक सहदेव मरकाम वृत सूरजपुर के नेतृत्व में सूरजपुर जिले के अलग अलग ठिकानों में आबकारी विभाग ने दबिश देकर अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की जिसमे 23 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त किया गया वहीं 100किलोग्राम महुआ लाहन को नष्ट करते हुए आरोपी गायत्री पति पवन उम्र 35 वर्ष नरबद बाई पति जगदीश देवाँगन,उम्र 45 वर्ष लक्ष्मी बाई पति मलेश उम्र 45 वर्ष हीरासाय पिता. छोटन राजवाड़े, उम्र 40 वर्ष
के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)(क)/ 34(2) /59( क ) के तहत 03 प्रकरण एवम 34(1)(क) के तहत 01 प्रकरण दर्ज कर कारवाही की गई ।

उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक छक्के लाल गुप्ता, रोशन सिंह, रमेशचंद्र गुप्ता, अशोक सोनी, कृनेश सिन्हा, नरेन्द्र राजवाड़े व महिला नगर सैनिक सविता राजवाड़े का महत्वपूर्ण योगदान रहा।