कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिये यूनियन छाता रूपी आवरण

in #shahjahanpur2 years ago

शाहजहांपुर। एनआरएमयू शाहजहांपुर शाखा का डेलीगेट सम्मेलन नरमू कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। जिसमें नरमू के कई डेलीगेट समल्लित हुए। इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी रहे आशुतोष कुमार के सीनियर सेक्शन इंजीनीयर पीवे चन्दौसी व जय बहादुर यादव के सीनियर सेक्शन इंजीनियर टेलीकॉम हरिद्वार बनने पर बिदाई दी गयी। साथ ही शाहजहाँपुर में पदभार ग्रहण करने पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर (पीवे) अरुण कुमार सक्सेना सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) अनिल कुमार स्टेशन अधीक्षक बीएस तोमर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार का फूल माला पहना कर व शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया गया। डेलीगेट सम्मेलन में अपने विचार रखते हुए नरेंद्र त्यागी ने कहा कि यूनियन एक छाते के समान है जिस प्रकार छाता धूप बारिश से सुरक्षित करता है। उसी प्रकार यूनियन भी हमारे अधिकारों का हनन होने पर हमारी रक्षा करती है व सुरक्षा प्रदान करती है। हम सब को अपना काम पूरी मेहनत व ईमानदारी से करना चाहिए। क्योंकि रेल देश की रीढ़ है और इसको मजबूत करना हम रेल कर्मियों की जिम्मेदारी हैं। इस अवसर पर अन्य कई बक्ताओ ने भी अपने विचार व्यक्त किये मुख्य रूप से सीनियर सेक्शन इंजीनियर एस के रॉव प्रभाकर कुमार‌आकाश कुमार मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक त्रिलोक चन्द्र शशंक पांडेय चीफ टीएनसी बीएस बीस्ट नरवीर अशरफ जितेंद्र धनंजय प्रमोद अंकित शर्मा सत्यपाल मौर्य सुनील कुमार सैफ खान विनीत सोमवीर मुनेश्वर सुभम मिश्रा अमित शिवम केशरीलाल हरिशंकर साधु कौशल चंदा राकेश मिश्रा आदि उपस्थित रहें।