मतदान की तैयारियां पूर्ण, आज प्रथम चरण में खनियाधाना और बदरवास में होगा मतदान

in #shivpuri2 years ago

IMG-20220625-WA0003.jpg
शिवपुरी :- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत शिवपुरी जिले के विकासखंड खनियाधाना और बदरवास में प्रथम चरण में मतदान संपन्न होना है। इसमें दोनों विकास खंडों में कुल 164 पंचायतों में चुनाव होना है। जिला प्रशासन द्वारा मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शुक्रवार को भी चुनाव सामग्री के साथ दोनों विकास खंडों से मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया। पुलिस द्वारा भी मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदाताओं से शांतिपूर्ण एवं निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई है।
आज संपन्न होने वाले मतदान में खनियाधाना विकासखंड में 101 और बदरवास विकासखंड में कुल 63 ग्राम पंचायतों सहित 164 पंचायतों में चुनाव संपन्न होगा जिसमें खनियाधाना में 300 और बदरवास में 209 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस प्रकार कुल 509 मतदान केंद्रों पर आज मतदाता मतदान करेंगे। स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार खनियाधाना में 164715 मतदाता और बदरवास में 113088 मतदाता है। इसके अलावा दोनों विकास खंडों में संवेदनशील मतदान केंद्र भी चिन्हित किए गए हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा कड़ी निगरानी की जाएगी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा भी लगातार भ्रमण किया जा रहा है और क्षेत्र में स्थिति का जायजा लिया गया। मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। एसडीएम और तहसीलदार और नायब तहसीलदार को भी क्षेत्र बांटकर मतदान व्यवस्था की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। मतदान से एक दिन पूर्व मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया। सामग्री वितरण खनियाधाना और बदरवास विकासखंड से की गई। इसके लिए सुबह से ही प्रक्रिया शुरू हो गई। बसों से मतदान दलों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाया गया। सामग्री के साथ जब मतदान दल मतदान केंद्रों पर पहुंचे तो वहां ढोल नगाड़े, तिलक कर व फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और छात्रावासों की टीम द्वारा भी मतदान दलों का स्वागत किया गया।