करहल की विद्युत व्यवस्था राम भरोसे

in #mainpuri2 years ago

करहल की विद्युत व्यवस्था राम भरोसे

  • जर्जर तारों से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
  • विद्युत अधिकारी मस्त, विद्युत व्यवस्था परस्त

करहल/मैनपुरी
सरकार चाहे विद्युत व्यवस्था सुधारने को लाख जतन कर ले लेकिन उसके मंसूबो पर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ही पानी फेरते नजर आ रहे हैं। करहल विद्युत विभाग को अखबार की सुर्खियां बटोरने की जैसे एक लत सी लग गई है कस्बा करहल में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर जर्जर तार झूल रहे है। वही आधा दर्जन से अधिक विद्युत पोल टूटने की कगार पर हैं। विधुत जर्जर तार टूटने से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा। स्थानीय लोगों के कई बार शिकायत करने के बावजूद भी विभाग के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे है। देखने वाली बात यह होगी अगर कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। जर्जर तारो में दिन भर तार जोडकर लगाते है थोडी देर मे फाल्ट होता है और सप्लाई बंद हो जाती है। कस्बे के नगर पंचायत चौराहे से देवी रोड व सदर बाजार अहिंसा पेट्रोल पंप के पास जर्जर तारो से आये दिन फाल्ट होते है। जिससे कभी भी कोई हादसा होने से बच जाता है। लेकिन अधिकारी द्वारा विधुत तार नही बदलवाये गये। आखिर विभाग की लापरबाही क्यो ? वही कस्बे के सिनेमा वाली गली में बैंक ऑफ इंडिया के पास, नगर पंचायत दफ्तर के पास एबीसी केविल इतनी नीचे झूल रही है कभी भी कोई हादसा हो सकता है स्थानीय लोगों के कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारियों को सुनाई नहीं देता।

इनबॉक्स

क्या कहते हैं एसडीओ करहल
करहल में लोग विधुत चोरी बन्द कर दे तो अपने आप ही जर्जर तारो की समस्या से समाधान हो जायेगा।

देखने वाली बात ये है जो करहल में अभी जर्जर तार है उन्हें कब तक सुधारवाते है एसडीओ। जर्जर तार रोज टूटकर सड़कों पर गिर जाते हैं और भरे बाजार में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हर रोज तार टूटने से कई घण्टे कटौती रहती है एक तरफ योगी सरकार 18 से 20 घंटे बिजली देने का वादा कर रही है और विभाग के अधिकारी उनके आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।IMG-20220831-WA0016.jpgIMG-20220831-WA0014.jpg