***सूदखोरों के हौसले बुलंद***

in #rajgarh2 years ago

सूदखोर ने पत्रकार को जलाकर मारने की दी धमकी

आरोपी ने कहा पत्रकारों से टीआई के सामने अपने पैर पकड़कर मंगवाई माफी!
IMG-20220513-WA0019.jpg
धारा 504 व 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध

नरसिंहगढ़ - जहा एक तरफ सरकार द्वारा सूदखोरों से पीड़ित व्यक्तियों को न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए थे जिसके चलते सूदखोरों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा जिले स्तर से कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज करवाकर आरोपियों को अंजाम तक पहुँचाया वही पीड़ितों को न्याय दिलाने की पहल की जिसमे पत्रकार भी समाज को सूदखोरों के खिलाफ जागृत करते हुए समाचार प्रकाशित कर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शासन व प्रशासन को सहयोग करते रहा है लेकिन कुछ सूदखोर अपनी आपराधिक छबि का ख़ौफ़ बनाकर पीड़ितों पर समझौते का दवाब बनाकर बच रहे है ऐसा ही एक ग्राम खेड़ी निवासी सूदखोर घनश्याम उर्फ गब्बर दांगी राज्यशासन से अधिमान्यता पत्रकार महेश शर्मा को सूदखोरी की खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है उक्त मामले में पत्रकार महेश शर्मा द्वारा थाना नरसिंहगढ़ में आवेदन दिया गया जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 504 व 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त घनश्याम दांगी सूदखोरी की खबर के मामले में टीआई के सामने स्वयं के पैर पकड़ कर अन्य दो पत्रकारों से माफी मंगवानी की भी कह रहा है, यह व्यक्ति यही नही रुकता है समाज मे अपना आपराधिक खोफ समाज मे बनाये रखे इसके लिए पत्रकार को जान से मारने की धमकी व दी गई अश्लील गालियों का ऑडियो भी सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहा है ऐसे व्यक्तियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही करना बहुत आवश्यक है जिससे समाज से सूदखोरी का दंश मिटाया जा सके, अब देखना होगा ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के सूदखोरों के खिलाफ प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।

क्या है मामला- उक्त व्यक्ति घनश्याम उर्फ गब्बर दांगी की सूदखोरी के मामले में अनिल नागर द्वारा की गई शिकायत पर उसके परिवार की हमले की खबर एक समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी उसी खबर को पत्रकार महेश शर्मा द्वारा फ़ेसबुक पर पोस्ट कर दिया गया अपनी सूदखोरी की खबर से क्रोधित होकर घनश्याम उर्फ गब्बर दांगी ने बुधवार पत्रकार महेश शर्मा को तेल डालकर जलाकर जान से मारने की धमकी दी, साथ ही अश्लील गालियां दी, उक्त गब्बर दांगी ने पूर्व में सूदखोरी की खबर के मामले में पत्रकार से टीआई के सामने अपने पैर पकड़कर माफी मंगवाने की भी बात कही, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त सूदखोर समाज मे किस प्रकार अपना आतंक बनाये रखा हुआ है किस प्रकार थाना प्रभारी के सामने पत्रकारों से पैर पकड़कर माफी मंगवा रहा है अंदाजा लगाया जा सकता है

Sort:  

बेहतरीन