शौचालय में गंदगी, सफाई कर्मी कर रहा मनमानी

in #kaushambi2 years ago

कौशाम्बी। सराय अकिल नगर पंचायत सराय अकिल में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालयों में सफाई ना होने से लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।

बता दें, स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर उड़ा रहे धज्जियां ,नगर प्रशासन मौन फकीराबाद चौराहे पर नगर पंचायत ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनवाया गया था सफाई कर्मी महीने भर से शौचालय में सफाई करने नहीं आए ,इसी कारण शौचालयों में गंदगी का अंबार भरा हुआ है यही रोडवेज बस स्टॉप के पास शौचालय में गंदगी से राहगीरों को परेशानी हो रही है कस्बे में दर्जनों शौचालय बनाए गए हैं अगर सफाई ना होने से गंदगी का अंबार है फकीराबाद चौराहे पर शौचालय बनाया गया जो सफाई कर्मी ना आने से शौचालय में गंदगी का अंबार भरा हुआ है मौलवीगंज मोहल्ले में शौचालय के नाम पर सफाई कर्मी वहां नहीं जाते जो वहां के लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है सराय अकिल कस्बा का मेन रोड जो फकीराबाद चौराहे पर शौचालय बना हुआ था शौचालयों में सफाई ना होने से वहां पर रहने वालों दुर्गंध से जीना हराम हो गया है नगर पंचायत कार्यालय में जाकर इसकी शिकायत भी की गई, नगर पंचायत में इस ओर ध्यान न देकर लोगों को मच्छरों के हवाले कर दिया गया इस बीमारी से डेंगू चिकनगुनिया आदि भयंकर बीमारी भी हो सकती है फकीराबाद के सफाई कर्मी के मैठ ने बताया कि शौचालयों में तकनीकी दिक्कत आने से सफाई नहीं हो रही, इसी कारण टंकियों में पानी नहीं भर जा रहा इसी कारण सफाई नहीं हो रही। मौलवी गंज के मोहल्ले में शौचालय में फर्श भी टूटी पड़ी हुई है जो नगर पंचायत इस ओर ध्यान नहीं दे रही जिला अधिकारी को आकृष्ट कराते हुए सफाई कराने की मांग की गई है।

Sort:  

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please follow me and like my News 🙏💐