भ्रस्टाचार-भारी-भरकम रकम से निर्मित ट्रामा सेंटर की दीवारों व फर्श में आई दरार

in #kaushambi2 years ago

संबंधित कर्मचारी व जेई, ठेकेदार आदि लोगों ने दीवारों व फर्श में लेपन लगाकर भ्रस्टाचार छुपाने का कर रहे भरसक प्रयास

कौशाम्बी। बडी मुद्दतों के बाद जब जनपद के सिराथू क्षेत्र के कछुआ में ट्रामा सेंटर बनना शुरू हुआ तो क्षेत्रीय लोगों में खुशी का ठिकाना नही था। हालांकि ट्रामा सेंटर बनने में कई अड़चने भी आई लेकिन उन अड़चनों के बाद भारी-भरकम रकम से ट्रामा सेंटर भवन का निर्माण पूरा किया जा सका। लेकिन महज कुछ दिनों बाद ही ट्रामा सेंटर की दीवारें, फर्श आदि चीख-चीखकर बता रही है कि निर्माण कार्य मे किस तरह भ्रस्टाचार किया गया है।

मालूम हो राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा बनाये गए 210.92 लाख रुपये से ट्रामा सेंटर का निर्माण कुछ माह पहले किया गया था। जिसका 7 जनवरी 2022 को उ0प्र0 के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा लोकार्पण किया गया था। क्षेत्रीय लोगों में एक आस जगी थी कि लोगों को जल्द ही उच्चस्तरीय सुविधाएं मुहैया होंगी। लेकिन क्षेत्रीय लोगों की उम्मीदें जल्द ही घुटनों पर आ गई। 210.92 लाख की भारी-भरकम रकम की जिम्मेदारों ने कैसे डकार मारी है कि महज कुछ ही दिनों में ट्रामा सेंटर का ड्रामा लोगों को दिखाई देने लगा। ट्रामा सेंटर की दीवारें, फर्श जगह -जगह फट गई हैं। जैसे ही क्षेत्र में फटी दीवारें, फर्श आदि की चर्चा तेज हुई तो संबंधित कर्मचारी व जेई, ठेकेदार आदि लोगों ने दीवारों व फर्श में लेपन लगाकर भ्रस्टाचार छुपाने के भरसक प्रयास में जुट गए हैं।