मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के ठिकाने पर ED की दबिश, करोड़ों रुपये किए गए जब्त

in #ed2 years ago

breaking-news-live-on-world-map-background-technology-news-background-illustration-700-264221631.jpg
गौरतलब है कि ईडी (ED) ने अवैध खनन के मामले में बीते 8 जुलाई को साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बड़हरवा में 19 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान 5.34 करोड़ रुपये नगद और कई दस्तावेज बरामद किए गए थे. ईडी ने अवैध रूप से संचालित किए जा रहे पांच स्टोन क्रशर को भी सील किया है. इस बाबत कई लोगों से पूछताछ और डिजिटल साक्ष्यों की बरामदगी के आधार पर ईडी ने पाया है कि अवैध खनन के जरिए लगभग 100 करोड़ की राशि की उगाही की गई है.

मनरेगा घोटाले में 36 जगहों पर हो चुकी है कार्रवाई

इससे पहले मई, 2022 में ईडी ने झारखंड में मनरेगा घोटाले के सिलसिले में 36 ठिकानों पर छापामारी की थी. जिसमें 19.76 करोड़ रुपये की जब्ती हुई थी. इस मामले की जांच के दौरान ईडी का पता चला कि जब्त की गई नकदी का बड़ा हिस्सा अवैध खनन से प्राप्त किया गया था. अवैध खनन के जरिए मनीलांड्रिंग में संलिप्त लोगों के वरिष्ठ नौकरशाहों और राजनेताओं से संबंध के बारे में भी ईडी ने महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है.