कांग्रेस का BJP पर हमला, राष्ट्रीय सचिव ने कहा – हमेशा धर्म और जाति की राजनीति करती है

in #bjp2 years ago

image-103 (1).jpg
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश तिवारी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा अपनी आदिवासी विरोधी नीति व जंगल को निजी हाथों में बेचने के लिए किए जा रहे षड्यंत्र से लोगों का ध्यान हटाने एक आदिवासी महिला का इस्तेमाल कर रहे हैं. आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार आदिवासी हतैषी होने का मुखौटा लगाने का प्रयास है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से सवाल किया है कि क्या वो केंद्र सरकार की आदिवासी नीति का विरोध करेंगी, क्या वे इस सवालों का जवाब मतदान के पूर्व देंगी या पिंजरे की पंछी की तरह शो-पीस बनी रहेंगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि सिर्फ किसी जाति विशेष का होने से उस जाति का भला नहीं होता, बल्कि उस वर्ग के प्रति सोच व उनके विकास के लिए बनने वाली योजनाएं एवं उनका क्रियान्वयन करने वाला व्यक्ति होना चाहिए. भाजपा हमेशा धर्म व जाति की राजनीति करती है. ये एक बार फिर साबित हो रहा है कि भारत के राष्ट्रपति के पद को भी सिर्फ एक जाति के बंधन में बांध दिया है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है.