अगले बरस तू जल्दी आना उद्घोष के साथ किया गया गणपति विसर्जन

in #ganpati2 years ago

IMG-20220910-WA0043.jpg

अगले बरस तू जल्दी आना उद्घोष के साथ किया गया गणपति विसर्जन

बालाघाट।पिछले नौ दिनों से घर घर विराजे विघ्नहर्ता श्रीगणेश का ढोल नगाड़ों की थाप पर अगले बरस तू जल्दी आना,गणपति बप्पा मोरया का उद्घोष करते हुए विसर्जन किया गया।गणेश चतुर्थी के दिन स्थापित हुए पंडालों एवं घर घर मे श्री गणेश का ढेड़ दिन,तीन दिन,पांच दिन,साथ दिन एवं नौ दिन यानी अनंत चतुर्थी के दिन विसर्जन करने का विधान है।नौ दिन श्रद्धा भक्ति से लोगो ने बप्पा की पूजा अर्चना करते हुए अनंत चतुर्थी के दिन भगवान श्रीगणेश का विसर्जन किया और अगले बरस जल्दी आने का आग्रह भी लोगो ने किया।जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में शांति पूर्वक विघ्नहर्ता श्रीगणेश का विसर्जन ढोल नगाड़ों की थाप और गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना के साथ किया गया।

जिला मुख्यालय में गणेश विसर्जन के लिए कुंड बनाये गए थे जहाँ कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई थी जो विसर्जन करते वक्त कुंडों से प्लास्टिक सहित अन्य सामग्री को बाहर निकाल रहे थे।ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो ने नदियों में श्री गणेश का विसर्जन किया।बिरसा,लांजी, परसवाड़ा, लामता,कटंगी, वारासिवनी आदि जगहों पर गणेश विसर्जन किया गया।