विधायक वीरसिंह भुरिया ने प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार को दिया पत्र

in #jhabua2 years ago

Screenshot_2022-08-27-14-14-53-29_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

विधायक वीरसिंह भुरिया ने
प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार को दिया पत्र
जिला झाबुआ मेघनगर के नागनवाटवडी तक रोड का चौड़ीकरण की स्वीकृति जारी करवाने के लिए
मेरी विधानसभा क्षेत्र कंगाक 194 थांदला का मेघनगर से मदरानी मार्ग पर नामनवाडी फाटे तक रोड का चौडीकरण करना अतिआवश्यक है । इस रोड से हजारो लोग तहसील कार्यालय,जनपद पंचायत, रेल्वे स्टेशन, तथा पुलिस थाना आना-जाना होता है इस रोड से 02 प्रांत राजस्थान एंव गुजरात जुड़ा हुआ है एंव आकश्मिक ईलाज के लिये इस क्षेत्र के लोग गुजरात दाहोद आना-जाना करते है एवं इसी रोड पर धार्मिक स्थल हनुमानजी मंदिर पीपलखूटा भी आता है यह पर भी रोजाना हजारो लोग दर्शन हेतु आना-जाना करते है एवं इसी रोड पर माईनिंग कॉर्पोरेशन वाहन एव काजलीडूंगरी मे मेगनिज खदान वाहन भी चलते रहते है एंव नायक समाज के - किसान दूध को बेचने के लिए इसी रोड से सुबह-शाम वाहन के साथ आते-जाते - रहते है।

इस रोड का चौडीकरण नही होने से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है अभी-अभी कुछ पहले गडूली निवासी महिला की मृत्यु हो चुकी है एव पूर्व में कई लोगो की दुघर्टना होने से जाने जा चुकी है।