डीएम ने क्षय रोग के मरीजों को बांटी पोष्टिक आहार की किट

in #bulandshahr2 years ago

WhatsApp Image 2022-08-04 at 3.49.19 PM.jpegबुलंदशहर । जनपद में क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को सामान्य श्रेणी में लाये के लिए जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स के गोद लिए क्षय रोग से ग्रसित 10 मरीजों को आज कलेक्ट्रेट में पोष्टिक आहार की चौथी किस्त वितरित की । इस दौरान होने स्वयं गोद लिए क्षय रोग के दो मरीजों को भी पोष्टिक आहार की किट का वितरण किया और सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की । जिलाधिकारी ने कहा कि क्षय रोग अब लाइलाज नहीं है । इससे ग्रसित मरीज खानपान का ध्यान रखते हुए पोष्टिक आहार का सेवन करें, जिससे वह शीघ्र स्वस्थ हो सकें । उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेने पर संस्था के पदाधिकारियों को एक अच्छी पहल के लिए बधाई दी । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, अनिल कुमार, सूर्य भूषण मित्तल, डॉ कमलेंद्र भारद्वाज सहित सीएमओ डॉ विनय कुमार सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सुनील कुमार, जिला पीपीएम कोआर्डिनेटर हिमानी शर्मा, जिला पीएमडीटी कोआर्डिनेटर राजकुमार शर्मा, डीईओ योगेश पुंडीर व विनीत सत्यार्थी आदि मौजूद रहे ।WhatsApp Image 2022-08-04 at 5.24.52 PM.jpeg