पूर्व पार्षद ने देखी कांजी हाउस की व्यवस्थाए

in #ajme2 years ago

IMG-20220807-WA0115.jpg
गोवंश कांजी हाउस पंचशील में लंपी स्किन डिजीज संक्रमण की जानकारी लेते पूर्व पार्षद प्रकाश मेहरा

पंचशील क्षेत्र के बंदरों और सूअरों से निजात दिलाने की लगाई गुहार

अजमेर:- पंचशील नगर स्थित नगर निगम के कांजी हाउस में पूर्व पार्षद प्रकाश मेहरा ने औचक निरीक्षण कर गौमाता में फैल रही लंपी स्किन डिजीज संक्रमण बीमारी की जानकारी ली और पंचशील क्षेत्र में मौजूद बंदरों और सुअर को पकड़ने की लगाई गुहार ईस पर कांजी हाउस प्रभारी बृजमोहन सेन ने आश्वस्त जानकारी देते हुए बताया कांजी हाउस में ढाई सौ गोवंश है जो स्वस्थ एवं किसी भी बीमारी से ग्रसित नहीं है लंपी स्किन डिजीज बीमारी के चलते यहां पर साफ सफाई और सुबह शाम पानी में फिटकरी और लाल दवाई मिलाकर जानवरों को पिलाई जा रही है इसके अलावा पशु चिकित्सक के द्वारा देखभाल की जा रही है अभी किसी भी गोवंश में संक्रमण होने के संकेत नहीं पाए गए हैं सभी स्वास्थ्य एवं सुरक्षित है बंदरों और सुअरो को पकड़ने के लिए के लिए जल्द ही कार्यवाही की जाएगी पूर्व पार्षद प्रकाश मेहरा ने कांजी हाउस की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया है
IMG-20220807-WA0116.jpg
IMG-20220807-WA0117.jpg