बढ़ती महगांई और भ्रष्टाचार से जनता परेशान- राजेन्द्र यादव

in #ghazipur2 years ago (edited)

गाजीपुर । कासिमाबाद
महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त हो गई है । चारों तरफ लूट का शोर मचा हुआ है । इसके बाद भी सरकार अपनी पीठ थपथपा ने में व्यस्त है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है । उक्त बातें पूर्व विधायक एवं अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र यादव गुरुवार को थाना पार्क में आयोजित किसान सभा की बैठक को संबोधित करते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश में अघोषित इमरजेंसी का माहौल है । राजनीतिक दलों एवं नेताओं को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी जा रही है । महंगाई से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है । चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है । थाना और कचहरीओं में अधिकारी जनता का शोषण कर रहे हैं । बिना पैसे का एक भी काम नहीं हो रहा है । ऐसी सरकार को अब सत्ता में रहने का हक नहीं है । उन्होंने किसानों से अपने हक के लिए संघर्ष करने की अपील किया । उन्होंने कहा कि किसान सभा अपने संगठन के माध्यम से इस लड़ाई को पूरे प्रदेश में लड़ने जा रहा है । कार्यकर्ताओं से अपने संगठन को मजबूत बनाने के लिए उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आज सभी को जरूरत है आंदोलन में भाग लेने की । पूर्व विधायक ने कहा कि ग्रीन एक्सप्रेसवे में किसानों को मुआवजा उचित नहीं दिया जा रहा है । पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में जो किसानों को मुआवजा दिया गया था वही मुआवजा ग्रीन एक्सप्रेस वे में किसानों को चाहिए । उन्होंने बताया कि कासिमाबाद में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के लिए एप्रोच मार्ग का निर्माण अभी तक नहीं शुरू हुआ । अगर शीघ्र एप्रोच मार्ग का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो किसान सभा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी । पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने बताया कि किसानों की मांगों को लेकर एक अक्टूबर को लठ्ठूडीह, दो अक्टूबर को पारा, 6 अक्टूबर को मरदह, 10 अक्टूबर को शेखपुर, 12 अक्टूबर को महेशपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा । इसके साथ एक बड़ी जनसभा 15 अक्टूबर को गंगौली में आयोजित की जाएगी । इन सभी कार्यक्रमों के लिए अनुमति जिलाधिकारी से मांगी जाएगी , अगर जिलाधिकारी अनुमति नहीं देंगी तब भी आंदोलन होगा। इस बैठक को जिलाध्यक्ष जनार्दन राम, जिला मंत्री अशोक मिश्र, उपाध्यक्ष राजदेव यादव, संगठन मंत्री सुरेंद्र राम , घूरा यादव, दिनेश यादव, देवेंद्र यादव, रघुनाथ राम, वीरेंद्र यादव, शंभू यादव, सत्येंद्र सिंह, उदय शंकर यादव, सुरेश उपाध्याय, सुभाष चंद्र यादव, सुनील पांडेय, रामायण यादव, रामकेश यादव ,आलोक सिंह, जयराम सिंह, कैलाश यादव, इरशाद अहमद, रमाकांत पांडेय, बसगित राम, जयप्रकाश ,हरिलाल राम, बब्बन यादव, लल्लन राम, अनुज, ज्ञानचंद, गणेश राम, प्रह्लाद मिश्र आदि ने संबोधित किया । इस बैठक की अध्यक्षता संजय कुमार एवं संचालन सुरेंद्र राम ने किया ।