मंकी पार्क्स से देश में हुई पहली मौत और विश्व में चौथी

in #wortheum2 years ago

भारत के केरल में कल मंकी पार्क से एक पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गई यह व्यक्ति यूएई से लौटा था और उसका इलाज चल रहा था लेकिन युवराज के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई और यह विश्व का चौथा मामला है जिसमें मंकीपॉक्स वायरस के कारण मृत्यु हुई है अब तक विश्व भर में 4 लोग मंकीपॉक्स वायरस के चपेट में आकर अपनी जान हो चुके हैं अब तक 78 देशों में इसके 18000 से अधिक संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं और भारत में अभी तक कुल 4 व्यक्ति मंकी पार्क से संक्रमित पाए गए थे दिल्ली में कल मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिला भारत सरकार पूरी तरह से जो करनी है विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसको वैश्विक आपातकाल भी घोषित कर रखा है किरण में मरने वाला व्यक्ति थकान और बुखार आने पर वह त्रिशूल के एक अस्पताल में गया था जहां 27 जुलाई को उसको भर्ती किया गया था और 30 जुलाई की उसके नमूने में मंकीपॉक्स पौष्टिक पाया गया थाScreenshot_2022-07-27-09-59-02-63_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpg