यूक्रेन में रूसी सेना के भारी गोलाबारी में तीन युवक रेनी नागरिकों की मौत 20 से अधिक घायल

in #wortheum2 years ago

रूस यूक्रेन का युद्ध लगभग 6 माह पुराना हो चुका है इस युद्ध में यूक्रेन पूरी तरह से बलाघात बर्बाद हो चुका है और उसने भारी बमबारी करके यूक्रेन के 70 परसेंट शहरों को बर्बाद कर दिया है और यूक्रेन के प्रतिघात में रूस का भी बहुत अधिक नुकसान हो चुका है परंतु यूक्रेन के दूसरे औद्योगिक शहर डोनेट और खर्कीव में हीरोज की लगातार गोलाबारी से यूक्रेन को भारी समस्या पैदा हो रही है सोमवार की गोलाबारी में यूक्रेन के तीन नागरिक मारे गए और 20 से अधिक नागरिक घायल हो चुके हैं यूक्रेन की तरफ से यह कहा गया कि रूस यूक्रेन के नागरिकों पर गोलाबारी कर रहा है जिससे यूक्रेन में भारी तबाही मची हुई है जबकि यूक्रेन के जवाब में रूस पर की जा रही गोलाबारी में भी रोष का अब तक बहुत अधिक नुकसान हो चुका है रूस और यूक्रेन युद्ध को रोकना पूरे विश्व के लिए बहुत ही जरूरी हो गया है क्योंकि इससे मानवता के विनाश के साथ-साथ संसाधनों का विनाश भी जारीScreenshot_2022-08-16-20-00-43-25_a71c66a550bc09ef2792e9ddf4b16f7a.jpg