ताइवान के राष्ट्रपति ने भारत का आभार जताया है कि भारत ने उसे मोरल सपोर्ट दिया है

in #wortheum2 years ago

अमेरिकी सीनेट की स्पीकर नैंसी पेलोसी कि ताइवान यात्रा के बाद जिस तरह से चीन आक्रामक हो गया और ऐसा लग रहा था जैसे 4 दिन के अंदर ही वह ताइवान को अपने कब्जे में ले लेगा जिससे पूरा साउथ चाइना सी का क्षेत्र नए युद्ध की आशंका से गिरा हुआ था और बहुत से देश चीन के वन चाइना पॉलिसी का समर्थन कर रहे थे लेकिन चीन के कहने पर भी भारत ने इस बिंदु पर कोई निर्णय या वक्तव्य नहीं दिया जिसके कारण ताइवान के राष्ट्रपति ने भारत सहित उन 50 देशों का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने ताइवान की संप्रभुता को मान्य किया है और चीन को खुलकर समर्थन नहीं दिया हैScreenshot_2022-08-14-22-37-43-21_a71c66a550bc09ef2792e9ddf4b16f7a.jpg