30 जुलाई को लखनऊ में होगा जनजातीय संयुक्त समागम मेला – - कौशल किशोर

in #lucknow2 years ago

IMG-20220618-WA0037.jpgलखनऊ। कानपुर रोड सरोजनी नगर, लखनऊ के फोर सीजन बैंक्विट हॉल में शनिवार की दोपहर भारत सरकार में राज्यमंत्री व क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर ने अनुसूचित जनजाति वैचारिक कार्यशाला में घुमंतू समाज के लोगो के साथ अयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित अनुसूचित जनजाति समाज के लोगो के साथ संवाद किया और वैचारिक रूप से उन्हें मजबूत कर जागरूक किया।
बताते चले कि विगत दिनों कौशल किशोर ने अपने लोकसभा क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति की बस्ती में जाकर उनकी समस्याओं को सुना था उसके बाद उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर लगातार अनुसूचित जनजाति समाज के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं और उन्हे समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रयासरत हैं इसी क्रम में उन्होंने अनुसूचित जनजाति के 25 लोगो की एक टीम तैयार की है, जिन्हे शनिवार दोपहर एक कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण दिया और उन्हे लखनऊ जनपद में प्रतिदिन भ्रमण कर अनुसूचित जनजाति के लोग जो समाज की मुख्य धारा से नही जुड़े हैं उनकी लिस्ट तैयार कर उनकी डिटेल तैयार करने और उनके साथ बैठक करने की जिम्मेदारी दी।
कौशल किशोर ने इस अवसर पर आगामी 30 जुलाई को लखनऊ के लक्ष्मण मेला ग्राउंड में “जनजातीय संयुक्त समागम मेला” की घोषणा की और इसके लिए आगामी 2 जुलाई को दोपहर 2 बजे से फोर सीजन बैंक्विट हॉल कानपुर रोड, सरोजनी नगर लखनऊ में वह अनुसूचित जनजाति समाज की विभिन्न जातियों के साथ बैठक करेंगे जिसमे नट समाज, थारू समाज, भांतु समाज, बड़िया समाज, घिआरा समाज, पत्थर कटा व अन्य एसटी समाज के साथ बैठक कर लखनऊ में गोमती नगर के किनारे लक्ष्मण ग्राउंड में 30 जुलाई को लखनऊ में बसे व लखनऊ में पाई जाने वाली जनजाति समाज के होने वाले “जनजातीय संयुक्त समागम मेला” कार्यक्रम की तैयारी बैठक करेंगे इसके लिए आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न समाज के लोगो को अपने अपने समाज की जिम्मेदारी दी गई जिसमे नट समाज की जिम्मेदारी कन्हैयालाल, थारू समाज की राघवेंद्र कुमार, भाटू व बटिया समाज की जिम्मेदारी करननाथ, सोमनाथ व मोनूनाथ एवं घिआरा समाज की सूरज व भवानी और पत्थरकटा समाज की जिम्मेदारी चरणनाथ व आशीष को दी गई है, यह लोग लखनऊ के अंदर रहने वाले अपने अपने समाज के लोगो को चिन्हित कर उनका डाटा तैयार करेंगे।
कौशल किशोर ने कहा वह अनुसूचित जनजाति समाज के दर्द को अच्छी तरह समझते हैं वह हर कोशिश कर हर हाल में उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़कर उन्हें सशक्त बनाने का कार्य करेंगे। इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार राजू भैया, मोहनलालगंज लोकसभा प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी, महानगर अध्यक्ष रामेंद्र कुमार, नगर अध्यक्ष करण नाथ, नगर मंत्री सूरज नाथ, नगर मंत्री भवानी नाथ, राजकुमार सपेरा व अन्य लोग उपस्थित रहे।