दिल्ली में टी-20 मैच की वजह से आज देर रात तक चलेंगी मेट्रो, जानिए टाइम शेड्यूल

in #yavatmal2 years ago

DMRC: ब्लू लाइन पर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन पर आज रात आखिरी मेट्रो 10.52 बजे की बजाय 11.25 बजे तक मिलेगी। वहीं गाजियाबाद के वैशाली स्टेशन से 11 बजे की जगह 11.30 बजे आखिरी मेट्रो चलेगी।दिल्ली-एनसीआर के क्रिकेटप्रेमी आज दिल्ली में होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच को लेकर उत्साहित हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 इंटरनेशनल मैच सीरीज का यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के वे दर्शक जो देर रात मैच देखकर बाहर निकलेंगे, उन्हें परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने आखिरी मेट्रो ट्रेन के संचालन का समय बदला है। जानिए दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख स्टेशनों पर आज देर रात लास्ट मेट्रो कब तक मिलेगी।दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन की सर्विस में देरी
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से सफर करने वाले यात्रियों को सर्विस में देरी की वजह से परेशानी हो सकती है। डीएमआरसी ने बताया कि द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सर्विस में देरी है। अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवा जारी है। ब्लू लाइन की सर्विस में देरी के चलते कई स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ है।ये है आज का विशेष टाइम शेड्यूल
ब्लू लाइन पर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन पर आज रात आखिरी मेट्रो 10.52 बजे की बजाय 11.25 बजे तक मिलेगी। वहीं गाजियाबाद के वैशाली स्टेशन से 11 बजे की जगह 11.30 बजे आखिरी मेट्रो चलेगी। इसी तरह दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा की ओर जाने वाली मेट्रो का समय जो कि 10.32 बजे है, आज 11.10 बजे आखिरी समय उसके चलने का रहेगा।

वहीं द्वारका सेक्टर-21 से वैशाली गाजियाबाद जाने वाली आखिरी मेट्रो रात 10.50 बजे की जगह रात 11.20 बजे चलेगी। इसी तरह मजेंटा लाइन यदि देखा जाए तो (L-8) पर नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन से रात में 11 बजे जो लास्ट मेट्रो चलती है, वो आज देर रात साढ़े 12 बजे तक मिलेगी।delhi-metro-pb-1654745379.jpg

Sort:  

अपनी खबरे लाइक करे अन्य साथियों की खबरे लाइक कमेंट करे साथ फॉलो भी करे।