जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बिसवां तहसील का किया औचक निरीक्षण

in #nirikshan2 years ago

अमरेन्द्र सिंह चौहान
लखनऊ।
जिलाधिकारी सीतापुर अनुज सिंह ने सोमवार को तहसील बिसवां का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने उपजिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, भूलेख, राजस्व आदि से संबंधित अभिलेखों का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी न्यायालय के अभिलेख काफी हद तक दुरूस्त पाये गये, परन्तु तहसीलदार न्यायालय में अभिलेख अव्यवस्थित मिले जिन्हें व्यवस्थित कराने एवं अद्यतन कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
मुकदमों की पत्रावलियों के रेन्डम जांच के निर्देश
मुकदमों से संबंधित पत्रावलियों की रैण्डम जांच कर निस्तारण योग्य वादों को प्राथमिकता के आधार निस्तारित कराये जाने के निर्देश दिये। निर्विवादित वरासत एवं वसीहत से संबंधित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। आई0जी0आर0एस0 एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त जन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि निस्तारित शिकायतों के संबंध में शिकायतकर्ता का फीडबैक अवश्य प्राप्त किया जाये। भूलेखागार का निरीक्षण करते हुये तालाबों, न्याय पंचायतों की दर्ज जमीनों का विवरण भी देखा।
लेखपाल समय पर शिकायतों में लगाए आख्या
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी लेखपाल प्राप्त प्रकरणों पर समय से आख्या अंकित करते हुये प्रेषित कराया जाना सुनिश्चित करें। कोई भी पत्रावली अनावश्यक रूप से लम्बित न रखी जाये। रिकार्ड रूम में सी0सी0टी0वी0 लगवाये जाने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुये नियमित रूप से इसकी निगरानी सुनिश्चित की जाये। बाढ़, सूखा आदि आपदाओं के विषय में जानकारी लेते हुये जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि गत वर्षो के आकड़ांे के आधार सम्भावित प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त तैयारी सुनिश्चित की जाये।
पीडि़तों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण हो निस्तारण
उपजिलाधिकारी बिसवां को निर्देश दिये कि जनसुनवाई के दौरान निर्धारित समयावधि में जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को सुनकर उनका गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करायें तथा जनता से अच्छा व्यवहार करें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बिसवां को निर्देश दिये कि शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये। नालों की नियमित रूप से सफाई करायी जाये तथा पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखा जाये। रिबोर योग्य स्थानों पर तत्काल निर्धारित कार्यवाही करते हुये रिबोर कराया जाये। अज्जेपुर झील की साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये।
भू-माफियाओं व शराब माफियाओं को करें चिन्हित
क्षेत्राधिकारी बिसवां को बेहतर कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि भू-माफिया एवं शराब माफियाओं को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध व्यापक निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बिसवां अनुपम मिश्रा, तहसीलदार बिसवां, क्षेत्राधिकारी बिसवां, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बिसवां सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।