Srh vs pbks ipl

in #sambhallast year

पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 143 रन 9 विकेट खोकर बनाएं । जिस में सर्वाधिक रन शिखर धवन ने 99 रन बनाए 66 गेंद खेली 12 चौके 5 छक्के लगाए। सेकंड नंबर पर sam Curran ने 22 रन बनाए 15 गेंद खेली तीन चौके एक छक्का लगाया। इसी प्रकार पूरी टीम ने सहयोग करते हुए 143 रन बनाए। बॉलिंग की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया एम जेनसन ने दो विकेट और एम मार्कंडेय ने चार विकेट लिए उर्मान मलिक ने दो विकेट। शिखर धवन ने पंजाब किंग्स की काफी अच्छी शुरुआत की 99 रन की पारी खेली नाबाद।
दूसरी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से शुरुआत करते हुए हैरी 13 और ब्रुक मयंक अग्रवाल 21 रन बनाए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन की अपनी टीम के लिए बहुत बड़ी पारी खेली जिसमें 10 चौके 3 छक्के शामिल थे उनका स्ट्राइक रेट 154.17 था। Captain Adam markram ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए जिसमें 6 चौके शामिल हैं उनका स्ट्राइक रेट 176 पॉइंट 19 का था। बॉलिंग में पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह एंड राहुल चाहर ने एक-एक विकेट चटकाए। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से मैच को जीत लिया।