GT vs kkr ipl 2023

in #sambhallast year

गुजरात टाइटन की शुरुआत करते हुए रिद्धिमान सहा ने17 रन बनाए। एवं शुभमन गिल 39 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके लगाए। एवं श्री सुदर्शन ने 53 रन की पारी खेली जिसमें 2 छक्के 3 चौके शामिल हैं मनोहर ने 14 रन बनाए और विजय शंकर ने नॉटआउट 63 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके 5 छक्के शामिल हैं उनका स्ट्राइक रेट 265 .50 का था। नॉट आउट डेविड मिलर ने 2 रन बनाए।
बॉलिंग करते हुए केकेआर की तरफ से नारायण ने 3 विकेट तथा एस शर्मा ने एक विकेट लिया। गुजरात टाइटंस की टीम ने 204 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया 4 विकेट के नुकसान पर।
केकेआर की तरफ से बैटिंग करते हुए आर 15 रन एन जगदीसन ने 6 रन। वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 83 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके 5 छक्के शामिल थे उनका स्ट्राइक रेट 207.50 का था। कैप्टन नितीश राणा ने 45 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके 3 छक्के मारे। इसके कुछ ओवरों में ऐसा लग रहा था कि केकेआर हारने वाली है। एक छोर पर उमेश यादव तथा दूसरे छोर पर अलीगढ़ के रिंकू सिंह अपने हाथ में बल्ला लिए खड़े हुए थे। रिंकू सिंह ने 21 गेंद का सामना करते हुए 48 रनों की पारी खेली जिसमें 1 चौका छह छक्के लगाए छह छक्कों में शामिल लास्ट के 20 में ओवर में 5 छक्के लगाए रिंकू सिंह ने। और अपनी टीम को हारा हुआ मैं जीता दिया। टाइटंस की तरफ से बॉलिंग करते हुए मोहम्मद शमी ने एक विकेट निकाला जे लिटिल ने 1 विकेट , अलजारी जोसेफ दो ,राशिद खान ने हैट्रिक लगा दी विकेट की। और यश दयाल काफी महंगे साबित हुए उन्होंने लास्ट के ओवर में 5 छक्के लगातार लगवाए अपने ओवर में उन्होंने 4 ओवरों में 69 रन दिए। रिंकू सिंह की वजह से केकेआर ने मैच को जीत लिया। 207 रन बनाएं।