डीसी अंकिता मिश्रा मिश्रा ने किया रोहिणी वार्ड 53 N का दौरा, सफाई सैनिक के रूप में चलाया सफाई अभियान

in #dc2 years ago

एंकर : डीसी अंकिता मिश्रा मिश्रा ने किया रोहिणी वार्ड 53 N का दौरा, सफाई सैनिक के रूप में चलाया सफाई अभियान

वीओ : नगर निगम हर वार्ड हर हाजिरी पर डीसी और एसी दौरे पर निकलते हैं सुबह हाजिरी के समय पर जिसमें पूरे एरिया की चेकिंग की जाती है देखा जाता है कि सफाई हो रही है या नहीं कहीं गंदगी तो नहीं है कहीं कोई परेशानी तो नहीं है इसमें सभी सफाई सैनिकों को भी मौजूद रहना पड़ता है आज सुबह डीसी अंकिता मिश्रा दौरे पर निकली वह पहुंची वार्ड 53 N रोहिणी में जहां उन्होंने सफाई सैनिकों से मीटिंग की और अपनी बात को रखा, साथ ही सफाई सैनिकों के काम को भी चैक किया की सफाई सही से हो रही है या नहीं, मौके पर सुलतानपुर माजरा विधायक मुकेश अहलावत भी पहुंचे और डीसी अंकिता मिश्रा जी के साथ मिलकर सफाई सैनिक का रूप धारण करते हुए हाथ में झाड़ू लिए सफाई अभियान में जुट गए,
वहीं डीसी अंकिता मिश्रा जी के सामने नुक्कड़ नाटक पेश किया गया जिसके जरिए एरिया की सफाई पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया,
सफाई सैनिक न्यूज़ चैनल की ब्यूरो चीफ रेखा दुग्गल ने जब डीसी मैडम से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि उन्हें परमिशन नहीं है कि वह चैनल को इंटरव्यू दे सकें लेकिन डीसी अंकिता मिश्रा ने सफाई सैनिकों की समस्याओं पर बात करने के लिए आश्वासन दिया और कहा कि वह चैनल के साथ बैठकर समस्याओं पर जरूर चर्चा करेंगी,
अब बात आती है सफाई सैनिकों की जो कि जूझ रहे हैं अपनी परेशानियों से जैसे कि समय पर सैलरी ना मिलना उनके कोई भी बेनिफिट उन्हें समय पर ना मिलना साथ ही 20 से 25 साल तक कच्चे रहने का दर्द किसी भी वार्ड के अंदर महिला सफाई सैनिकों के लिए शौचालय की व्यवस्था ना होना और शेल्टर होम ना होना जिसकी वजह से आराम करने खाना खाने और कपड़े बदलने जैसी दिक्कतों का सामना महिला सफाई सैनिकों को रोजाना करना पड़ता है,
इन सभी समस्याओं को लेकर सफाई सैनिक न्यूज़ चैनल और अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की टीम डीसी अंकिता मिश्रा जी से मिलने जाएगी लिखित में उन्हे परेशानियों से अवगत कराया जायेगा ताकि इन सभी परेशानियों से जल्द से जल्द सभी सफाई सैनिकों को छुटकारा मिल सके और समय पर सभी सफाई सैनिकों की सैलरी आ सके जिससे उनके घर का गुजर-बसर सही से चल सके।