कानपुर में सिपाही की गला रेतकर हत्या, दरवाजे पर ताला लटका हत्यारा फरार

in #lucknow2 years ago

Hindustan Hindi News
ई-पेपरOffer
डाउनलोड ऍप
होम न्यूज़ ब्रीफ फोटो वीडियो देश राज्य मनोरंजन करियर IPLNEW विदेश धर्म बिजनेस गैजेट्स ऑटो लाइफस्टाइल

हिंदी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
कानपुर में सिपाही की गला रेतकर हत्या, दरवाजे पर ताला लटका हत्यारा फरार
कानपुर में सिपाही की गला रेतकर हत्या, दरवाजे पर ताला लटका हत्यारा फरार
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को सुबह सिपाही के परिजनों ने कोतवाली में सूचना दी कि उनका मोबाइल फोन बुधवार रात से स्विच ऑफ है। दरवाजे पर ताला लटका हुआ था जबकि अंदर उसकी लाश मिली। गला रेता गया है।
कानपुर में सिपाही की गला रेतकर हत्या, दरवाजे पर ताला लटका हत्यारा फरार
वार्ता , कानपुर Sudhir Jha
Last Modified: Thu, 2 Jun 2022 12:59 PM

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सिपाही की गर्दन रेतकर निर्मता से हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार मूलरूप से फिरोजाबाद के दयापुर पोस्ट पहाड़न निवासी 30 वर्षीय सिपाही देशदीपक कोतवाली क्षेत्र में वर्ष 2019 से तैनात है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को सुबह सिपाही के परिजनों ने कोतवाली में सूचना दी कि उनका मोबाइल फोन बुधवार रात से स्विच ऑफ है। परिजनों ने जब मकान मालिक रमेश चन्द से संपर्क किया तो उसने भी बाहर से ताला पड़े होने व घर के अंदर पंखे चलने की आवाज आने की सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने अनहोनी की आशंका से कमरा खुलवा कर देखा तो चारपाई पर लहूलुहान हालत में सिपाही का शव पड़ा था। उसके गले पर धारदार हथियार से जख्म के निशान मिले। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम के सदस्य घटना की पड़ताल कर रहे हैं। फॉरेंसिक टीम की जांच पड़ताल पूरी होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मकान मालिक रमेश चन्द निवासी ब्रह्म नगर बिल्हौरसे कांस्टेबल देशदीपक के कमरे की बंद होने की सूचना प्राप्त हुई। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो कांस्टेबल देश दीपक की गर्दन पर धारदार हथियार से कटे होने के निशान मिले। फील्ड यूनिट टीम को मौके पर बुलाया गया है। उच्च अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।