बारिश न होने से किसान परेशान, मदद के लिए सरकार से भाकियू ने की ये मांग

in #farmar2 years ago

बारिश न होने से किसान परेशान हैं। इसके लिए भारतीय किसान यूनियन ने मांग की है कि उनकी मदद के लिए सरकार कदम उठाए। भाकियू का कहना है बारिश न होने से परेशान किसानों के हित में सरकार आपात कदम उठाए।लखनऊ। प्रदेश में मानसून पिछड़ने और आने के बाद लम्बे अंतराल से बारिश न होने की सूरत में भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) ने मांग की है कि प्रभावित किसानों को हरी खाद के लिए ढैंचा बीज, तिल्ली, उड़द व सनई के बीज सहकारी साधन समितियों को उपलब्ध करवाई जाए। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बिन्दु कुमार वर्मा ने शनिवार को जारी बयान में कहा है कि धान की सिंचाई के लिए ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति निर्बाध हो और मुफ्त बिजली दी जाए। सस्ता डीजल उपलब्ध करवाया जाए।

सभी सरकारी नलकूपों की मोटर व ट्रांसफर ठीक रखे जाएं व पूरी क्षमता से चलाय जाएं। नहरों का प्रवाह ठीक रखा जाए। संगठन ने मांग की है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं सेटेलाइट रिपोर्ट मंगवाकर अब तक प्रदेश में हुई खरीफ की फसलों की बोवाई व रोपाई की प्रगति का आंकलन करें और किसानों के हित में तत्काल आवश्यक निर्देश जारी करवाएं।भाकियू अराजनीतिक प्रदेश अध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा का कहना है कि मानसून के पिछड़ने से प्रदेश में 20 प्रतिशत धान की फसल तो खराब हो चुकी है। अब सरकार को चाहिए कि वह तत्काल आपात रणनीति के तहत किसानों को सिंचाई के लिए सस्ता डीजल उपलब्ध करवाए और सरकारी नलकूप पूरी क्षमता से चलाए जाएं और खराब पड़े ट्रांसफार्मर ठीक करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि जो किसान धान नहीं लगा पा रहे हैं उन्हें ढैंचा के बीज उपलब्ध करवा दें ताकि वह हरी खाद का ही उत्पादन कर लें।

Sort:  

plz follow kro