बड़ा खुलासा: सहारनपुर जिला कारागार में एक महिला समेत 24 कैदी एचआईवी संक्रमित?

in #uttar2 years ago

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला कारागार में 24 कैदियों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एक महिला और 23 पुरुष हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए जांच शिविर में इसका खुलासा हुआ है। विभाग ने इसकी रिपोर्ट जेल प्रशासन और शासन को भेेज दी है।

जेल प्रशासन इन कैदियों की हिस्ट्री खंगालने में लगा है, ताकि एचआईवी संक्रमण का सोर्स पता चल सके। इन बंदियों को इलाज के लिए राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी और एंटी रेट्रो वायल थेरेपी सेंटर (एआरटी सेंटर) को लेटर भेजा गया है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जो कैदी एचआईवी संक्रमित मिले हैं, वे सभी ड्रग एडिक्ट हैं। नशे के चलते ही उनकी गिरफ्तारी हुई है। इनमें से अधिकांश गंगोह, बेहट, देवबंद और मिर्जापुर के कैदी हैं। ये कैदी पांच से सात माह के अंतराल में जेल में आए हैं। स्वास्थ्य विभाग अब इन कैदियों के परिवारों की जानकारी लेकर उनके सैंपल लेने की तैयारी कर रहा है।

जिला कारागार में 2200 से ज्यादा कैदी हैैं। जांच के लिए 15 से 21 जून तक शिविर लगाया गया था, जिनमें टीबी के लक्षण दिखाई दिए थे। उनकी एड्स की जांच भी कराई गई थी। 24 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जेल में बंद पांंच कैदियों का एड्स का इलाज पहले से चल रहा है।