बरसात के बाद भूस्खलन से 195 नेशनल हाईवे-सड़कें बंद, यात्री फंसे-ट्रैफिक डायवर्ट;

in #bijnor2 years ago

उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन से 195 सड़कों पर यातायात ठप हो गया। जबकि, चमोली जिले के नंदानगर (घाट) बाजार में भारी बारिश से मलबा घुस गया। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन से 195 सड़कों पर यातायात ठप हो गया। जबकि, चमोली जिले के नंदानगर (घाट) बाजार में भारी बारिश से मलबा घुस गया। मौसम विभाग ने अलग दो दिन के लिए बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की हे। लोक निर्माण विभाग के एचओडी अयाज अहमद ने बताया कि, गुरुवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश की वजह से 119 सड़कें बंद।

62 सड़कों को देरशाम तक खोल दिया गया। अब राज्य में कुल 195 सड़कें बंद हैं। उन्होंने बताया कि, बंद सड़कों में 101 सड़कें ग्रामीण और 11 स्टेट हाईवे हैं। बंद सड़कों को खोलने के लिए 203 जेसीबी लगाई गई हैं। उधर, गोपेश्वर-चोपता-केदारनाथ हाईवे बंद हो जाने से केदारनाथ से गोपेश्वर आने वाले चारधाम यात्रियों को दिक्कत उठानी पड़ रही हैं

Sort:  

follow me sangeeta ji