Jodhpur एमडीएम में मेडिकल छात्र और पार्किंग कर्मचारी के बीच मारपीट, FIR

in #crime9 months ago

जोधपुर के एमडीएम अस्पताल की पार्किंग में खड़ी बाइक से पेट्रोल चोरी को लेकर मेडिकल छात्र और पार्किंग वालों के बीच झड़प हो गई. दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं. जिससे एक डॉक्टर का माथा टूट गया और दूसरे डॉक्टर का हाथ टूट गया. इस पर डॉक्टरों की ओर से शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया. घटना के दो दिन बाद पार्किंग कर्मचारी की ओर से क्रॉस में मामला दर्ज कराया गया है. शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने बताया कि डॉ. प्रवीण कुमार पुत्र रामेश्वरलाल जाट ने रिपोर्ट दी है। बताया गया कि 30 दिसंबर को उन्होंने अपने सीनियर डॉक्टर महेश कुमार को एमडीएम हॉस्पिटल गेट नंबर 1 के पास पार्किंग के पास चाय पीने के लिए बुलाया था. उनके साथ दो-तीन अन्य डॉक्टर भी थे. चाय पीते समय उन्हें शक हुआ कि कर्मचारी और कुछ युवक पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से पेट्रोल चोरी कर रहे हैं।इस पर जब उन्हें टोका गया तो प्रेम सिंह, मोहित सिंह, सियाराम आदि लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। लकड़ी से हुए हमले में उनके माथे पर चोट लगी, जबकि दूसरे डॉक्टर का हाथ टूट गया. इस घटना को लेकर एक जनवरी को पार्किंग कर्मचारी जितेंद्र ने मेडिकल छात्र के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कराया है. उसने रिपोर्ट में बताया कि वह एक साल से एमडीएम के गेट नंबर एक पर ड्यूटी कर रहा है। 31 दिसंबर की रात करीब 1:30 बजे प्रवीण जाट, महेश जाखड़ और संजय निठारवाल सहित 10-15 लोग उसके पास आए और उसे पीटना शुरू कर दिया. काउंटर पर रखे टेबल व अन्य सामान व सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिये गये. साथ ही उसकी जेब में रखे 15 हजार रुपये भी लूट लिये. पुलिस ने दोनों रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच एसीपी वेस्ट नरेंद्र दायमा कर रहे हैं।
a5c1d96979da1324e21eece08e78f02d.webp