Jodhpur रक्षाबंधन पर दोपहर 1.30 बजे के बाद दिनभर खरीदारी का रहेगा शुभ अवसर

Jodhpur रक्षाबंधन पर दोपहर 1.30 बजे के बाद दिनभर खरीदारी का रहेगा शुभ अवसरजोधपुर भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। यह दिन खरीदारी के लिए भी खास रहेगा। इस दिन रक्षा सूत्र बांधने का जो शुभ मुहूर्त रहेगा, वही खरीदारी के लिए भी सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा। इस दिन बाजार में वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, ज्वैलरी या अन्य गिफ्ट आइटम भाई अपने बहनों और परिवार के लिए खरीद सकेंगे।इस दिन दोपहर डेढ़ बजे बाद राखी बांधने का श्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा। इससे पहले सुबह 6 बजकर 12 मिनट से दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक भद्रा रहने से करीब 7 घंटे और 20 मिनट तक रक्षासूत्र नहीं बांध सकेंगी। इधर, 22 अगस्त को सातुड़ी या कजली तीज के दिन भी खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा।ज्योतिषविद पं. रमेश भोजराज द्विवेदी के अनुसार इस बार रक्षाबंधन का त्योहार पूर्ण रूप से पूर्णिमा के दिन मनाया जाएगा। इसलिए इस दिन रक्षा सूत्र बांधने और बाजार में खरीदारी दोनों के लिए सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा। शास्त्रों के अनुसार भद्रा काल में राखी बांधना वर्जित है, इसलिए दोपहर 1.32 बजे के बाद बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध सकेंगी, जो रात 11 बजकर 55 मिनट तक रहेगी। इस दिन दोपहर डेढ़ बजे के बाद सोना, चांदी, बर्तन, वाहन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम खरीदने के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा।खरीदारी की शुभ घड़ी ये

22 अगस्त को सातूड़ी तीज पर्व मनाया जाएगा। सुहागिनें पति की दीर्घायु और कुंवारी कन्या मनवांछित वर की प्राप्ति के लिए इस दिन व्रत रख पूजा करेंगी। जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा। देर रात 12 बजकर 1 मिनट से 12 बजकर 5 मिनट तक लड्‌डू गोपाल की पूजा का श्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा। इस दिन भी खरीदारी के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त है। पं. श्रीराम शर्मा बताते हैं कि इस बार भादवा बीज दूज के साथ ही शहर में बाबा रामापीर के जातरुओं की रेलमपेल शुरू हो जाएगी, लेकिन सातूड़ी तीज के दिन खरीदारी अबूझ मुहूर्त में की जा सकेगी। माहेश्वरी समाज सहित कई लोग हरितालिका तीज के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाते हैं। ऐसे में इस दिन भी खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा
f89efd62b0f375ef9750f52858b06e07.webp