पांच दिवसीय गैर आवासीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मेंटर टीचर का प्रशिक्षण हुआ शुरू

in #bhopalgarh2 years ago

पांच दिवसीय गैर आवासीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मेंटर टीचर का प्रशिक्षण हुआ शुरूIMG-20230116-WA0003.jpg
भोपालगढ़।
भोपालगढ़ कस्बे के चुन्नीदेवी गणेशराम जाखड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 5 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय गैर आवासीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मेंटर टीचर का प्रशिक्षण प्रधान शांति जाखड़, तहसीलदार रामेश्वर छाबा धोरु सरपंच प्रतिनिधि डॉ श्रवणराम मेघवाल,व सीबीईओ मनोहरलाल मीणा की मौजूदगी में आयोजित शुरू किया गया।आरपी भागीरथ कड़वासड़ा ने बताया कि
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रधान शांति जाखड़ ने संबोधित करते हुए कहां की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 3 से 4 साल के बच्चों को अच्छी तरीके से शिक्षा ग्रहण करवाते हुए उन्हें आगे बढ़ाएं। छोटे बच्चों में संस्कार डालने के बाद बच्चा अनुशासित रहता है। तहसीलदार रामेश्वर छाबा ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मेंटर टीचर को संबोधित करते हुए कहां की देश के शुरुआती विकास में आप सब की अहम भागीदारी होती हैं। समय पर महिलाओं को उचित पोषाहार की जानकारी भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रदान करनी चाहिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सच्चे मन से नियमित रूप से अपने सेंटर की प्रत्येक गतिविधि को आयोजित करेगी तो देश का संपूर्ण विकास होगा। इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा व एसीबीईओ अलपुराम टाक ने शिक्षा विभाग व आंगनवाड़ी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की है। केआरपी रामचंद्र सारण, रूपाराम शर्मा,श्यामलाल व गोगादेवी ने जानकारी दी।
इस दौरान कार्यक्रम में किशोर जाखड़,समाजसेवी डॉ श्रवणराम मेघवाल,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरणा ग्वाला,सुनीता सैनी, इंद्रा,शोभा,कंचन,सरिता,सीता,
पप्पू सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थीं।