दो निरीक्षक व दो उप निरीक्षकों से छिना थानों का प्रभार

in #crime2 years ago

गौरीगंज (अमेठी)। जिले में कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए बृहस्पतिवार रात एसपी ने बड़ा परिवर्तन किया। चार थाना प्रभारियों से थाने का प्रभार वापस ले लेकर अपराध, सर्विलांस सेल में तैनात किया है। तो अन्य थानों में भी पुलिस कर्मियों की तैनाती में फेरबदल किया गया है।प्रभारी निरीक्षक कमरौली निर्मल सिंह को संग्रामपुर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह गौरीगंज थाने में कार्यरत निरीक्षक पंकज द्विवेदी को रामगंज थाने का प्रभारी बनाया गया है। साइबर सेल प्रभारी विवेक सिंह को जामो तो प्रभारी लोक शिकायत प्रकोष्ठ कंचन सिंह को नवीन थाना इन्हौना की जिम्मेदारी दी गई है। पीपरपुर थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार यादव को मोहनगंज, जायस के प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह को जगदीशपुर व जगदीशपुर के थानाध्यक्ष संदीप राय को पीपरपुर एसओ बनाया गया है।इन्हौना एसओ देवेंद्र प्रताप सिंह को जायस थाने की कमान दी गई है। टीकरमाफी चौकी प्रभारी अभिनेष कुमार को एसपी ने चौकी से सीधे हाईवे स्थित कमरौली थाने का प्रभार दिया है। सर्विलांस सेल प्रभारी बृजेश कुमार सिंह को साइबर सेल की नई जिम्मेदारी दी गई है।
मोहनगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक रहे ज्ञानप्रकाश शुक्ल को शिकायत प्रकोष्ठ व मॉडल थाना प्रभारी मनोज सोनकार को अपराध शाखा से संबद्ध किया गया है। संग्रामपुर थाने के एसओ उमेश कुमार मिश्र को सर्विलांस सेल प्रभारी बनाया गया है। जामो थाने के एसओ अखिलेश गुुप्ता को एसपी ने सम्मन सेल की जिम्मेदारी दी है।जारी आदेश में सभी को तत्काल नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। कार्यभार ग्रहण न करने तथा अपराध नियंत्रण व अपराधियों पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
IMG_20230205_220325.jpg